603, Site 1 , Second Floor, Vikaspuri More Vikaspuri - 110018

FAQ

क्या मुझे बीमारी है?

हकलाना कोई बीमारी नहीं है, ना ही यह खानदानी बीमारी है। यह एक गलत बोलने की आदत है जो बचपन में आपका श्वास के टूटने से, या श्वास के छोटे होने से, आप बहुत ज्यादा शब्द एक साथ बोलने की कोशिश करते हैं जिसके कारण आप अटक अटक के बोलने लग जाते हो।

क्या मैं ठीक हो जाऊंगा?

आप 100% ठीक हो जाओगे यह हमारी गारंटी है। जरूरत है आपको ईमानदारी से मेहनत करने की। जैसा कि हमने बताया है यह एक गलत बोलने की आदत है। इस आदत को ठीक करना है। यहां पर आपकी इस आदत पर काम किया जाता है। सबसे पहले यह देखा जाता है कि आप हकलाने में किस लेवल पर हो। उसी के अनुरूप आपका कोर्स तैयार किया जाता है जिसमें कई तकनीक होती है अभ्यास विधि, श्वास विधि, ग्रुप डिस्कशन, टेलिफोनिक वार्तालाप आदि।

मैं गाना गाते समय क्यों नहीं अटकता?

आप गाना गाते समय एक धारा प्रभाव में गाना गा रहे होते हैं। आपका दिमाग इस तरफ जाता ही नहीं है कि कौन सा अक्षर कठिन है। आप अपने आप में खोए हुए होते हो। अटकना ज्यादातर वहां पर होता है जहां आप पहले से ही सोचते रहते हो कि मुझे अटकना नहीं है। मुझे जल्दी से अपनी बात बोल देनी है इसलिए आप बहुत जल्दी अपनी बात बोलने की कोशिश करते हो और 5 से 6 शब्दों को एक साथ बोलने की कोशिश करते हो। इसलिए आप अटक जाते हो, जबकि गाने में आप गाने को बहुत धीरे-धीरे आराम से गाते हो।